पेंसिल निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों का आज पहली बार बाजार में कारोबार हुआ। कंपनी के शेयर आज अपने आईपीओ मूल्य 790 रुपये से 68 प्रतिशत से अधिक के भारी प्रीमियम पर बंद हुए। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर 1400 रुपये पर सूचीबद्ध हुए जो आईपीओ मूल्य से 77.21 प्रतिशत अधिक है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।पेंसिल और स्टेशनरी निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (DOMS Industries Ltd) के शेयरों आज पहली बार बाजार में ट्रेड किए।790 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले कंपनी का शेयर आज 68 प्रतिशत से अधिक के भारी प्रीमियम के साथ बंद हुआ। कंपनी का स्टॉक बीएसई और एनएसई दोनों पर 1,400 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो उसके आईपीओ प्राइस का 77.21 प्रतिशत अधिक था।बीएसई पर कंपनी का स्टॉक 540.85 रुपये अधिक यानी 68.46 प्रतिशत की उछाल के साथ 13,30.85 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर कंपनी का स्टॉक 536 रुपये यानी 67.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1326 रुपये पर बंद हुआ।दिन के दौरान, बीएसई पर स्टॉक 81.55 प्रतिशत बढ़कर 1,434.25 रुपये पर पहुंच गया और एनएसई पर दिन के दौरान यह 81.51 प्रतिशत उछलकर 1,434 रुपये पर पहुंच गया।कंपनी का एमकैप अब बढ़कर आज 8,076.56 करोड़ रुपये हो गया। वॉल्यूम ट्रेड के लिहाज से, दिन के दौरान बीएसई पर कंपनी के 7.76 लाख शेयरों और एनएसई पर 1.46 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।