दिनांक 29.10.2023 को थाना प्रभारी कोतवाली शशि मौलि पाण्डेय को थाने के अभिलेखों के अवलोकन तथा स्थानीय लोगों से ज्ञात हुआ कि गैंग लीडर हरिश्चन्द्रयादव पुत्र रामदुलारे यादव निवासी गजोर थाना मेहनगर आजमगढ़ अपने सह अभियुक्तों/सदस्यों 2. पूर्णेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेश राम पुत्र लालताप्रसाद निवासी शेरवा थाना सरायमीर ,आजमगढ़ 3. राकेश राम पुत्र इन्द्रजीत राम निवासी डिगिया थानादीदारगंज, आजमगढ़ 4. दिनेश राम उर्फ कल्लू पुत्र फौजदार राम निवासी ठोठिया थाना मेंहनगर,आजमगढ़ 5. राजन राम पुत्र राजेन्द्र राम निवासी महादेव पारा थानामेहनगर ,आजमगढ़ 6. चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्रतिलकधारी यादव निवासी हटवा आईमा थानामेहनगर,आजमगढ़ 7. वीरेन्द्र यादव पुत्र दूधनाथ यादवनिवासी चकिया इनवल थाना मेहनगर,आजमगढ़ 8. रामदुलारे यादव पुत्र घमई यादव निवासी गंजोर थाना मेहनगर आजमगढ़ 9. प्रमोद पासी पुत्र जवाहिर पासीनिवासी हटवा आईमा थाना मेहनगर,आजमगढ़ 10. मो0आमिर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी हुसामपुर बड़ागांव थाना निजामाबाद, आजमगढ़ के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह कायम कर डकैती और हत्या जैसे अपराध कर रहा है जो जिला स्तर पर सक्रिय है। जिसके सम्बन्ध में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 622/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवंसमाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना कोतवाली, आजमगढ़ पर पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना सिधारी द्वारा की जा रही है। दिनांक 21.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामदुलारे यादव पुत्र घमई यादव निवासी गंजोर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ को उसके घर गंजोर से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया।