आजमगढ़ रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ०प्र० के प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन में आजमगढ़ बस स्टेशन परिसर में मण्डलीय संगोष्ठी का आयोजन श्री चन्द्रशेखर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष श्री गिरिजा शंकर तिवारी, महामंत्री श्री गिरीश चन्द्र मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि श्री एम०के०बाजपेयी, क्षेत्रीय प्रबन्धक, श्री आर०के०सिंह, सेवा प्रबन्धक सहित अन्य प्रान्तीय पदाधिकारी श्री संजय कुमार राणा अपर महांगत्री, श्री महेश राय, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, श्री जशवन्त सिंह, प्रान्तीय उपमहामंत्री, श्री सतीश कुमार, उपमहामंत्री, श्री बी०के०शुक्ला, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री जय प्रकाश दूबे विशिष्ट सदस्य, श्री अरविन्द कुमार सिंह मण्डलीय अध्यक्ष तथा श्री रविन्द्र कुमार पाण्डेय, मण्डलीय मंत्री के साथ श्री बच्चा राम गौतम सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक डाव अम्बेडकर डिपो, श्री अवधेश कुमार पाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक आजमगढ़ डिपो तथा श्री अश्वनी कुमार, सहायक लेखाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री पी०एन०सिंह, क्षेत्रीय मंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में परिवहन निगम व उसके कर्मचारी समस्याओं पर चर्चा एवं परिवहन निगम की आय बढ़ाने, डीजल औसत में सुधार लाये जाने सहित कई समस्याओं "यथा-न्यूनतम 25 प्रतिशत राष्ट्रीकृत मार्ग किये जाने, यात्री कर की विषमता को दूर किये जाने, अवैध डग्गामार बसों पर रोक लगाये जाने, राज्य कर्मचारियों की भांति 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किये जाने, कोविड काल के दौरान मृतक हुये कर्मचारी साथियों तथा अन्य मृतक साथियों के आश्रितों को अविलम्ब नियमित नियुक्ति प्रदान किये जाने, 31 दिसम्बर 2001 तक के संविदा साथियों को नियमित नियुक्ति प्रदान किये जाने, वेतन विसंगति दूर किये जाने, क्रू द्वारा यात्रियों से मृदुल व्यवहार किये जाने, के साथ-साथ क्षेत्रीय समस्याओं यथा- डा0 अम्बेडकर डिपो कार्यशाला अन्यत्र स्थानान्तरित किये जाने, सेवा निवृत्त कर्मचारियों को समस्त सेवा निवृत्तिक लाभ सेवा निवृत्त तिथि को दिये जाने, परिचालकों के लो० फै० में निशुल्क यात्रारत यात्री की धनराशि को जोड़े जाने, क्षेत्रीय कार्यशाला आजमगढ़ के जीर्ण-शीर्ण भवन की गरम्मत, रंग-रोगन कराये जाने, शासन की मंशानुरूप अनुबन्धित बसों को ग्रामीण मार्गों से जोड़े जाने, अति न्यून संचालन वाले बस स्टेशनों (महनगर, मार्टिनगंज, मुबारकपुर, मर्यादपुर, घोसी व अन्य) से बसों का पर्याप्त संचालन कराये जाने, संविदा कर्मचारी के नृतक आश्रितों को उनका भुगतान समय से कराये जाने, ऑन रोड बसों की संख्या के आधार पर / नार्मस के अनुसार सभी संवर्ग के कार्मिकों की तैनाती किये जाने, कर्मचारियों के लंबित ए०सी०पी० के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण 15 दिवस के अन्दर किये जाने" इत्यादि की मांगों पर चर्चा किया गया। संगोष्ठी में पारित प्रस्ताव की प्रति मा० प्रबन्ध निदेशक महोदय को क्षेत्रीय प्रबन्धक आजमगढ़ के माध्यम से दिया गया तथा अन्य गणमान्यों को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम में श्री वेद प्रकाश पाण्डेय क्षेत्रीय उपमंत्री, श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह- लेखा परीक्षक सहित श्री मधुकर चर्तुवेदी, श्री रमाशंकर यादव, श्री परमात्मा प्रजापति, श्री विपुल राजन, श्री विनय श्रीवास्तव, श्री श्रवण तिवारी, श्री अवधेश कुमार, श्री रामचन्द्र यादव, श्री मनोज नायक, श्री विशाल, श्री प्रमोद कुमार यादव, श्री अतुल पाठक, श्री मनोज पाठक, श्री दिनेश यादव, श्री सत्यवीर सिंह, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री गिरीजेश नायक, श्री सुबाष यादव, श्री उमाशंकर यादव, श्री राजेन्द्र यादव, श्री सुनील कुमार पाण्डेय तथा श्री सियाराम चौहान सहित आजमगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी, कर्मचारी साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।