वाराणसी । मौसम का लुढ़का पारा आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है,इसी बीच बुधवार को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के फेज 2 के जफरपुर ग्राम के प्रधान ब्रिजविलास जी तथा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमीयो ने गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। यहां 100 से अधिक कंबलों का वितरण उद्यमियों ने किया है। यह काम शहर से लेकर गांवों तक चल रहा है,रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि कंबल वितरण का काम लगातार क्षेत्रो मे जाकर जरूरतमंदों को कंबल उद्यमियों द्वारा बाटे जाएंगे, आज गुरुवार को भी क्षेत्र के पटनवा गांव में समय 2 बजे कब करीब कंबल वितरण किया गया ।इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों में श्री राकेश जायसवाल,श्री सुरेश पटेल,श्री शिवकुमार श्रीवास्तव, अतर सिंहजी,श्याम सर्राफजी,श्याम गुप्ता जी,प्रदीप जायसवाल जी सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।