राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के रेलवे स्टेशन पर वाटर एटीएम में आग लग गई। यह आग प्लेटफॉर्म नंबर-पांच पर लगी। वहीं पास के ही ट्रैक पर कोयले से लदी मालगाड़ी भी थी। इस दौरान आग को काबू पाने में अधिकारी जुट गए। हालांकि कुछ देर बाद आग को काबू कर लिया गया। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-पांच पर रखे वाटर एटीएम में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। आग की लपटों को देख वहां मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया और प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गई। कुछ ही दूरी पर मौजूद कबाड़ बीनने वाले बच्चों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग बुझाने का कार्य किया। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है, माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ है।दोपहर तीन बजे जब हादसा हुआ, प्लेटफॉर्म संख्या-पांच के सामने कोयले से लदी मालगाड़ी खड़ी थी। ऐसे में डर लग रहा था कि आग की लपटें कहीं मालगाड़ी में रखे कोयले तक न पहुंच जाएं, यदि ऐसा होता तो आग विकराल रूप धारण कर लेती।हादसे की सूचना पर मालगाड़ी को वहां से हटाने के लिए अनाउंस किया गया, हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। इस बीच वाटर एटीएम के पास रखे एक अग्निशमन यंत्र से वहां मौजूद यात्रियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली, जब तक आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी वहां पहुंचे।आग प्लेटफॉर्म के टिनशेड तक पहुंच चुकी थी। कबाड़ बनने वाले आठ से दस बच्चों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी की बोतलों को प्लेटफॉर्म पर लगे प्याऊ से भरकर बुझाने में जुटे थे। इसके बाद बाल्टियां लाई गईं और आग पर काबू पाया गया। स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है, हादसे के संबंध में रिपोर्ट तैयार की जा रही है।