मऊ । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि 01जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से गतिशील है।पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर खराब प्रगति वाले मतदेय स्थलों के विधानसभावार कुल 3-3 बी०एल०ओ० को समीक्षा के लिए आज पूर्वान्ह 10:00 बजे बुलाया गया था, जिसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित कार्मिक को दी गयी थी, किन्तु विधानसभा क्षेत्र 355 मुहम्मदाबाद गोहाना, के बूथ संख्या 8-राष्ट्रीय जनता इंटर कॉलेज भदीड़ कक्ष संख्या-1 के बी०एल०ओ० राजपीयूष, पंचायत सहायक द्वारा उक्त समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने के कारण उक्त बूथ के कार्यों की समीक्षा नहीं की जा सकी,जिसके कारण जिलाधिकारी ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि फार्मों के संकलन में लपारवाही एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रूचि न लेने एवं उपरोक्त समीक्षा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित होने के कारण उक्त कार्मिक का वेतन भुगतान अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध किया गया है।