सरायमीर, आजमगढ़। दिनांक 11.12.2023 को आनन्द यादव 8 बजे अपने गांव के राशन के दुकान से कोटे का राशन लेने गया था राशन लेकर 9 बजे के लगभग घर लेकर आ रहा था कि बीच रास्ते में तौफिक अहमद पुत्र निसार अहमद अपनी साइकिल खड़ा किए हुए था जब वह हटाने कि बात कहने लगा तो वह गाली गलौज करते हुए अपने सफीक अहमद पुत्र निसार अहमद को भी बुला लिया वे लोग आकर मेरे भाई को मारने पिटने लगे व उसके कथनानुसार सफीक अहमद हाथ मे चाकू लेकर उसके पेट में प्रहार कर रहा था तथा सफीक के भाई तौफिक अहमद व हकिकूल्ला उर्फ इब्राहिम तथा पिता निसार अहमद हाथ पकड़े हुये थे के सम्बन्ध में प्राप्त प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 389/23 धारा 307/323/504/506/34 भादवि व 4/25 शस्त्र अधि0 थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया । दिनांक 12/12/2023 को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त सफीक अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी रेवला नन्दाव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष व तौफीक अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी रेवला नन्दाव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को नन्दाव मोड़ के पास से समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सफीक के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद कर नियमानुसार चालान मा0 न्यायालय किया गया ।