आजमगढ़:मुहम्मदपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत वजीरमलपुर में लगभग 1 वर्ष से बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ है युक्त ट्रांसफार्मर से सैकड़ो घरों का कनेक्शन खेती किसानी के लिए कई नलकूपों का भी कनेक्शन है सिंचाई का साधन न होने से दर्जनों बीघा जमीन परती पड़ी हुई है ग्राम वासीयों ने बताया कि 1 साल के ऊपर हो गया है ट्रांसफार्मर के जले हुए पूरा गांव अंधेरे में है सबसे बड़ी समस्या बिजली न रहने से मोबाइल चार्ज नहीं हो पता है आसपास के गांव और बाजारों में मोबाइल चार्ज करने के लिए ₹10 देकर चार्ज करना पड़ रहा है मिट्टी का तेल खत्म होने से दिन में ही खाना बना कर खाना पीना पड़ रहा है हम ग्रामवासी कई बार विद्युत उपकेंद्र मोहम्मदपुर सहित अन्य उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई लेकिन ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया विधान विधानसभा मेंह नगर की विधायक पुजा सरोज से बिजली की समस्या से अवगत कराया गया विधायक पूजा सरोज ने तत्काल 25 केवीए का ट्रांसफार्मर और गांव में नया तार बदलने के लिए तार पास करवा कर ठेकेदार के माध्यम से गांव में भेजा गया लगभग 2 महीना पहले ठेकेदार ट्रांसफार्मर और तार लेकर गांव में रखवा कर कल लगाने के लिए कह कर गया आज तक वापस नहीं आया जिससे ग्राम वासी बिजली के बिना अंधेरे में रहने को दिवस है इस मौके पर पूर्व प्रधान लाल धर यादव ,चनता यादव, राम रतन ,श्री राम ,अच्छे लाल, जियालाल, मुन्नीलाल, प्रिंस ,महेंद्र, कृष्ण ,बलाज, मुन्ना, रामदुलारे,,दिनेश, राजेश ,सुरेश, सुनील ,लल्लन, राधेश्याम, दुर्गा, रामचंद्र, किशोर ,राम दरस, पारस आदि दर्जनों लोगों ने शासन प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाए।