दोहरीघाट । कस्बा दोहरीघाट में लगातार लगने वाले भीषण जाम के दृष्टिगत,दोहरीघाट कस्बे में प्रवेश करने वाले सड़क मार्ग पर सुबह 09.00 बजे से रात्रि 9 बजे तक गोंठा बाईपास से दोहरीघाट कस्बे की ओर जाने वाले मार्ग पर तथा गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर घाघरा नदी के निर्माणाधीन पुल के समीप व हाईवे से दोहरीघाट कस्बे की तरफ नई बाजार बाईपास पर भारी व मालवाहक एवं भारी व्यावसायिक वाहन जैसे 6 पहिया व 6 पहिया से ऊपर के ट्रक, ट्रेलर, मिक्सर, कंटेनर,व्यावसायिक ट्रैक्टर इत्यादि का प्रवेश पूर्णतया: प्रतिबन्धित किया गया है।क्षेत्राधिकारी घोसी द्वारा दोहरीघाट कस्बे की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति अथवा जीवनरक्षा सम्बन्धी वाहनों का पास जारी किया जायेगा एवं तात्कालिक आवश्यकता हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक,मऊ से सम्पर्क कर किसी वाहन के आवागमन का आदेश लेना होगा।वीआईपी,त्यौहार, कानून-व्यवस्था एवं अन्य किसी आकस्मिक परिस्थिति के दृष्टिगत नो-एंट्री के समय को परिवर्तित किया जा सकता है,जिसके सम्बन्ध में आवश्यकतानुसार आदेश निर्गत किया जायेगा।