सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 17 में हर दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता ही रहता है। इस बार भी शो में काफी कुछ दिलचस्प होने वाला है। शो का नया प्रोमो जारी हो चुका है। इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान के साथ पिछले सीजन के अब्दु रोजिक और रवीना टंडन भी मस्ती करते हुए दिखाई देंगे।रियलिटी शो बिग बॉस 17 दिन-ब-दिन और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। इस शो में हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट न टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। अब इस वॉर वीकेंड का वार सलमान खान के साथ काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि शो में बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक और एक्ट्रेस रवीना टंडन भी नजर आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर इसका नया प्रोमो भी आ गया है।दरअसल, कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में रवीना टंडन सलमान खान से कहती हैं कि घर वालों के लिए एक बहुत ही अनोखा सरप्राइज है। इसके बाद स्टेज पर अब्दु रोजिक की एंट्री होती है, जो 'सांता' बने हुए नजर आते हैं।प्रोमो में आगे सलमान खान और अब्दु रोजिक मस्ती करते हुए नजर आते हैं। अब्दु बताते हैं कि वह घर वालों के लिए गिफ्ट लेकर आए हैं। वहीं, फिर सलमान, रवीना और अब्दु गेम्स भी खेलते हैं।वह सबसे पहले अंकिता को बुलाते हैं और उसे एक गिफ्ट देते हुए कहते हैं कि उसे यह उपहार किसी ऐसे व्यक्ति को देना है, जो हमेशा उससे लड़ता हो। एक्ट्रेस इसे अभिषेक कुमार को देती हैं और उन्हें अपना 'दुश्मन' कहती हैं। इसके बाद, अब्दु विक्की जैन को एक काला फेस मास्क देते हैं और उसे इसे किसी ऐसे व्यक्ति को देने के लिए कहते हैं, जिसका वह चेहरा नहीं देखना चाहते। विक्की इसके लिए अनुराग को चुनते हैं।