बिग बॉस सीजन 17 अपने तीसरे महीने में कदम रख चुका है। सलमान खान के शो में अब धीरे-धीरे कंटेस्टेंट कम होते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते बिग बॉस 17 से रैपर खानजादी का सफर खत्म हो गया था। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिग बॉस को टीवी की इन दो पॉपुलर बहुओं में से अलविदा कह सकती है।सलमान खान का विवादित शो अब एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका हैं, जहां हर हफ्ते किसी न किसी कंटेस्टेंट का पत्ता बिग बॉस 17 से साफ होना लाजमी है। दो महीने से दर्शक हर कंटेस्टेंट के गेम पर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं और लगातार अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को वोट्स देकर बचा रहे हैं।इस हफ्ते भी ज्यादा से ज्यादा नॉमिनेशन पाकर जो कंटेस्टेंट खतरे में हैं, उसमें अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, अनुराग डोभाल और नील भट्ट का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते किसी मेल कंटेस्टेंट पर नहीं, बल्कि टीवी की दो फेमस बहुओं पर एलिमिनेशन की गाज गिरने वाली है।इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क पूरा हो चुका है। जहां नील भट्ट पर तो विक्की जैन द्वारा नॉमिनेट किये जाने की वजह से पूरे सीजन खतरा मंडरा ही रहा है, लेकिन इस बार टेलीविजन की दो सबसे पॉपुलर बहू अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा भी नॉमिनेशन के वार से नहीं बच पाई हैं।बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे जहां विक्की जैन संग अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आती रहती हैं, तो वहीं ऐश्वर्या शर्मा भी बिग बॉस में लड़ाई को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। द सियासत डेली की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते शो में से इन दोनों बहुओं में से एक सलमान खान के शो को अलविदा कह सकती है। सोशल मीडिया पर फैंस की च्वाइस के मुताबिक, ज्यादा चांस है कि ऐश्वर्या शर्मा का बिग बॉस 17 से सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है।अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा का बिग बॉस 17 में आए दिन झगड़ा देखने को मिलता है। बीते दिनों ही विक्की जैन और ऐश्वर्या का झगड़ा हुआ था, जिसमें उन्होंने अंकिता लोखंडे के पति को मैनूपुलेटर और डबल फेस तक बता दिया था।इसके बाद ही अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा भी एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से पीछे नहीं रहे। हाल ही में नॉमिनेशन टास्क में भी दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई।