शौर्य कुमार गुप्ता पुत्र नवीन कुमार गुप्ता मोहल्ला सिविल लाइन थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि कचहरी गेट नं0 8 के सामने वादी के मोबाइल की दुकान से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक मोबाइल फोन कीमत रु0 39,999,V29 Pro को दि. 11.12.23 को समय 06.08 मिनट चुरा लिया गया, के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 705/23 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया। विवेचना प्रचलित है।दिनांक 13.12.23 को उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त आदित्य राय उर्फ किशन पुत्र आनन्द राय निवासी ग्राम ईशरपार थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता प्रेम महल आरटीओ आफिस के पास थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष को पंजाब नेशनल बैंक के सामने बंधे वाली रोड़ के पास ठण्डी सड़क से समय 09.55 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त के मोटरसाइकिल को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे सभी मित्रों के पास महंगे महंगे मोबाइल फोन थे और मेरे पास सस्ता मोबाइल फोन था इस कारण मुझे शर्मिंदगी महसूस होती थी। महंगा मोबाइल प्राप्त करने के चक्कर में दिनांक 11.12.23 को शाम के समय अपने घर जा रहे एक लड़के को साथ में लेकर सौर्य मोबाइल कम्यूनिकेशन जो रोडवेज के पास स्थित है, में जाकर मोबाइल देखने के बहाने जब दुकानदार दुसरा मोबाइल लेने के लिए अन्दर गया तो काउण्टर पर देखने के लिए रखा नया मोबाइल जो आप लोगों ने बरामद किया है ।