आजमगढ़ (पीएमए)। उप श्रमायुक्त राजेश कुमार ने बताया है कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित कर्मकारों को अनुग्रह राशि (ex-gratia) मॉड्यूल के अन्तर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने अथवा दिव्यांगता की स्थिति में उनके आश्रितो को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार उ0प्र0 असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड, लखनऊ द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर 31.03.2022 के पूर्व पंजीकृत विभिन्न श्रेणी के असंगठित कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं से आच्छादित कराने के लिये जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में समिति का गठन करते हुए उन्हे हितलाभ दिये जाने के आदेश दिये गये है।असंगठित कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत दिनांक 31.03.2021 के पूर्व ई-श्रम कार्ड धारकों की दुर्घटना के कारणमृत्यु में होने पर नॉमिनी को 02 लाख रुपये अथवादिव्यांगता की स्थिति (दोनों आँख या दोनों हाथ या दोनों पांव पूर्ण रूप से क्षति होने पर 02 लाख रुपये, एक आँख या एक हाथ या एक पांव की क्षति होने पर 01 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान किया जायेगा। उक्त योजना का लाभ लेने के लिये दुर्घटना के कारण मृत्यु/दिव्यांगता की स्थिति में ई-श्रम धारक अथवा उनके नॉमिनी द्वारा मृत्यु की दशा में दावेदार का आधार नम्बर और यूएनए कार्ड/नम्बर, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु के कारण चिकित्सा प्रमाण पत्र, दुर्घटना के समय दर्ज की गयी एफ.आई.आर/पंचनामा और दुर्घटना कि कारण हुई मृत्यु के समर्थन करने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट, दावेदार के नाबालिक होने की दशा में अभिभावक को दावा भरते समय जिला न्यायालय द्वारा जारी अभिभावक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना चाहिए। इसी के साथ ही दिव्यांगता की दशा में दावेदार का आधार नम्बर और यूएनए कार्ड/नम्बर, अस्पताल का रिकार्ड जिसमें दुर्घटना के दिव्यांगता का संकेत देने वाला डिस्चार्ज सारांश शामिल हो और राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश सरकार के अधिकृत संस्था द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दिव्यांगता सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और सरकार के द्वाराजारी दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। ई-श्रम कार्ड धारक को ई0पी0एफ0, ई0एस0आई एवं आयकर का सदस्य नही होना चाहिये।योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जनपद के उप श्रम आयुक्त कार्यालय,राहुल नगर मड़या, आजमगढ़ में सम्पर्क किया जा सकता है।