गाजियाबाद: पहले से दो शादियां करने और बच्चे होने की बात छिपाकर महिला ने एक व्यक्ति से तीसरी शादी की और फिर 30 लाख रुपये की जूलरी लेकर फरार हो गई। इस मामले में पीड़ित युवक की बहन ने नंदग्राम थाने में आरोपी महिला समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।युवक की बहन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि साल 2019 में भाई ने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि भाई की पत्नी पूर्व में भी दो शादी कर चुकी है और उसके बच्चे भी हैं। जब आरोपी महिला को इस बात की जानकारी हुई तो वह घर से करीब 30 लाख रुपये की जूलरी लेकर फरार हो गई। इसके बाद उसने नंदग्राम थाने में भाई के खिलाफ झूठी शिकायत दे दी। इसके बाद पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए भाई को पकड़ भी लिया।इसके बाद से आरोपी महिला के परिजन उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। बहन का आरोप है कि कोर्ट जाने पर आरोपी महिला के साथियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।