ऑनलाइन गैंबलिंग(सट्टेबाजी) के माध्यम से 24 लाख 54 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाले से साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ ने शिकायतकर्ता के पूरा 24 लाख 54 हजार रूपये बैंक खाते में कराया वापस। साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा मु0 अ0 स0 45/2023 धारा 66 डी आईटी एक्ट की विवेचना की जा रही है जिसमे शिकायतकर्ता श्री कमलेश्वर दुबे के लड़के द्वारा ऑनलाइन गैंबलिंग (सट्टेबाजी) के माध्यम से 24 लाख 54 हजार रूपये साइबर अपराधियों के विभिन्न बैंक खातो में जमा किये गए थे.
मुकदमे का त्वरित निस्तारण एंव फ्रॉड हुए पैसे की रिकवरी हेतु श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ एंव अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ परिक्षेत्र को निर्देशित किया गया था.
निर्देशानुसार निरीक्षक श्रीमती विभा पाण्डेय एंव साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए सर्विलांस एंव बैंक/मर्चेंट गेटवे के नोडल से संपर्क कर साइबर अपराधियों को ट्रेस करते हुए उनके बैंक खातो से शिकायतकर्ता श्री कमलेश्वर दुबे के बैंक खाते में ऑनलाइन गैंबलिंग (सट्टेबाजी) में धोखाधड़ी हुए पुरे 24 लाख 54 हजार रूपये वापस कराया गया। शिकायतकर्ता द्वारा साइबर क्राइम थाना आज़मगढ़ द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गई एवं आभार जताया।
Ad