गाजीपुर । जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 22.12.2023 को अपरान्ह् 03.00 बजे विकास भवन सभागार में छात्रवृत्ति से संबंधित बैठक आहुत की गयी है जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं जनपद के प्रधानाचार्य एवं प्राचार्यो को प्रतिभाग करना है। बैठक का एजेण्डा निम्नवत है। मास्टर डाटाबेस में नवीन पाठ्यक्रम को सम्मिलित किये जाने हेतु पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम की शाखा, अवधि, सक्षम स्तर से संस्थान एवं पाठ्यक्रम को दी गयी मान्यता की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराना। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्व दशम एवं दशमोत्तर पात्र छात्रों द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन की विद्यालयवार स्थिति। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्व दशम एवं दशमोत्तर पात्र छात्रों द्वारा एफिलिएटिंग एजेन्सी द्वारा छात्रों के डाटा का विद्यालयवार आनलाइन अग्रसारित की स्थिति। छात्रों द्वारा आवेदन पत्र भरते समय आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु विचार विमर्श। उन्होने सम्बंधित को सूचित किया है कि बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।