साल 2023 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। यह साल पिछले कई सालों के मुकाबले बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिन्होंने ताबड़तोड़ कमाई की। सिर्फ इतना ही नहीं इन मूवी के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर करोड़ों लोगों ने देखा।कोविड के बाद 2023 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक सफल साल बनकर आया है। कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्मों के ट्रेलर्स ने सोशल मीडिया और यू-ट्यूब पर खूब धमाल मचाया और व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़े।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन मूवी के ट्रेलर को करोड़ों में व्यूज मिले। चलिए जानते हैं, इस साल कौन-सी ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं, जिनके ट्रेलर को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया।रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' को रिलीज हुए एक महीना पूरा होने वाला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया था। मूवी के ट्रेलर को 23 नवंबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया था। एक महीने में ही इसके ट्रेलर को 101 मिलियन लोग देख चुके हैं और अभी भी इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। 3 मिनट 32 सेकंड के इसके ट्रेलर में ढेर सारा एक्शन, हिंसक दृश्य, पारिवारिक ड्रामा और रोमांस शामिल है।शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'पठान' का ट्रेलर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अभी तक इस फिल्म के ट्रेलर को 100 मिलियन (100,170,123) से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।यूट्यूब पर इसे 10 जनवरी, 2023 को शेयर किया गया था। 11 महीनें बाद भी इसके नंबर बढ़ते ही जा रहे हैं। बता दें कि यह ट्रेलर 2 मिनट 34 सेकेंड का है, जिसमें काफी सारे एक्शन सीन और बेहतरीन डायलॉग्स देखने को मिलते हैं।सालार से पहले प्रभास आदिपुरुष में नजर आए थे। आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई, 2023 को रिलीज हुआ था। इसे यूट्यूब पर अभी तक 89,052,539 (89 मिलियन) व्यूज मिल चुके हैं। यह फिल्म रामायण पर आधारित है, जो इसके ट्रेलर से साफ देखने को मिलता है।22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म 'सालार' के ट्रेलर को 1 दिसंबर को रिलीज किया गया था। अभी तक यूट्यूब पर इसे 80 मिलियन (80,559,157) से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन कर रही है।डंकी' 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च नहीं किया गया, लेकिन इसके डंकी ड्रॉप 1 से लेकर ड्रॉप 6 तक रिलीज किए गए। मेकर्स ने उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने के लिए इसके टीजर और गाने को ड्रॉप 1 और ड्रॉप 2 के रूप में जारी किया।ड्रॉप 1 में फिल्म का टीजर देखने को मिला था, जिसे 52 मिलियन लोगों ने देखा। वहीं, ड्रॉप 2 में 'लुट पुट गया' नाम का गाना था, जिसे 67 मिलियन बार देखा गया।सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई। इसका ट्रेलर 16 अक्टूबर, 2023 को रिलीज किया गया था। 2 मिनट 51 सेकंड के इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर 77,219,238 (77 मिलियन) बार देखा गया।पठान' के बाद 'जवान' शाह रुख खान की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। एटली द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित यह फिल्म 31 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी। इसके ट्रेलर को 71 मिलियन बार देखा जा चुका है। ट्रेलर में ढेर सारे एक्शन सीन और धमाकेदार डायलॉग्स हैं।