आजमगढ़। मुख्य विकास अधिकारी, श्री परीक्षित खटाना द्वारा डीएवी डिग्री कॉलेज आजमगढ़ में लगायी गई उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2023-24 का समापन महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। यह प्रदर्शनी 05 दिसम्बर 2023 से 19 दिसंबर 2023 तक लगायी गई थी। इस प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों की खादी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है, जिसमें सूती, सादी, उनी खादी, रेशमी खादी के कपड़ों के अतिरिक्त रजाई गद्दे, कम्बल, शाल, लेडीज सूट, उनी सदरी, खादी के सिले सिलाये कपड़े, सहारनपुर के फर्नीचर, भदोही का कालीन आदि उपलब्ध है।
मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा प्रदर्शनी में लगे हुए सभी स्टालों का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया। प्रदर्शनी में खादी उत्पादों पर विशेष छूट दी जा रही है। प्रदर्शनी में विभिन्न ग्रामोद्योगी उत्पाद जैसे जड़ी बूटी से निर्मित उत्पाद, आवला उत्पाद, चन्दन से बने फेस पैक, हर्बल उत्पाद, काश्मीरी साल, शूट, सदरी तथा खादी की अच्छी विक्री इस प्रदर्शनी में रहीं। इस प्रदर्शनी अवधि में कुल विक्री 119.84 लाख, जिसमें खादी 60 लाख एवं ग्रामोद्योग 59.84 लाख की विक्री हुई।समापन अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री संजय सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री एस०एस० रावत एवं जिला सूचना अधिकारी, प्राचार्य/प्रदर्शनी प्रभारी, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री पवन कुमार श्रीवास्तव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आजमगढ, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बलिया एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मऊ एवं मण्डल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।