गाजीपुर। आगामी आईपीएल 2024 के लिए दुबई में सम्पन्न हुए नीलामी में बिके कुल 72 खिलाडियों में उत्तर प्रदेश में खेले गए यूपी टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 05 ख़िलाड़ी – समीर रिज़वी (मेरठ) – चेन्नई सुपरकिंग्स टीम, शिवम् मावी (गाज़ियाबाद) – लखनऊ सुपर जाइटन्स टीम , यश दयाल (प्रयागराज) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम , कार्तिक त्यागी (हापुड़) – गुजरात टाइटंस टीम तथा स्वस्तिक (गाज़ियाबाद) – दिल्ली कैपिटल्स टीम को अलग-अलग टीमों ने अपने टीम में शामिल किया| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यूपी टी-20 के शानदार आगाज के फलस्वरूप आज हमारे 05 खिलाडियों का आईपीएल टीम के लिए चयन हुआ है | उनके इस चयन से शेष खिलाडियों में भी नए जोश व् उत्साह का संचार हुआ है | भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को उत्तरदायित्व सौंपा था, उसे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े प्रत्येक अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सदस्यों ने पूरी सत्यनिष्ठा तथा समर्पण की भावना के साथ निर्वहन किया है | उनकी दूर-दृष्टता व तीक्ष्ण विवेक के बारे में कुछ भी कहना सूरज को दीपक दिखने के सामान होगा | उनका पूर्वांचल तथा ग्रामीण अंचल के बच्चों पर पैनी नज़र बनाये रखा है | उनका हर सम्भव प्रयास रहता है कि ग्रामीण अंचल विशेषतः पूर्वांचल के बच्चों को जहाँ तक सम्भव हो अधिक अवसर मिल सके, जिससे कि उन्हें उज्जवल भविष्य दिया जा सके | इन खिलाडियों का आईपीएल में चयन होना राजीव शुक्ला के दूरदृष्टि व सुदृढ़ कार्ययोजना की सकारात्मक परिणिति स्वरुप है | पहले उत्तर प्रदेश में कानपुर स्थित ग्रीन पार्क में कभी-कभार एकाध मैच हो जाने मात्र से ही क्रिकेट प्रेमी खुश हो जाया करते थे, किन्तु वर्तमान समय में राजीव शुक्ला के जादुई करिश्में के कारण ही लगातार टेस्ट मैच, वन-डे जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच का आयोजन सम्भव हो पाया है जिसका प्रमाण अभी हाल में हुए विश्व कप 2023 के 5 मैच एवं आईपीएल के 07 मैच में भी देखने को मिलता है| उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रति राजीव शुक्ला जी के अतुलनीय अभूतपूर्व योगदान को शब्दों में बयान किया जाना सम्भव नहीं है | उनके योगदान के लिए उत्तर प्रदेश की जनता तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला व सचिव जय शाह के प्रति सदा ही ऋणी रहेगा| उत्तर प्रदेश की जनता के तरफ से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जय शाह तथा राजीव शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करती है जिन्होंने देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश राज्य के बारे में व यहाँ के खिलाडियों के विकास को समझते हुए व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए बहुयामी कार्ययोजनाओं को मूर्तरूप प्रदान किया| इन खिलाडियों के चयन होने के पीछे चयनकर्ताओं की अहम् भूमिका रही है| वर्तमान समय से स्पष्ट है राजीव शुक्ला के दिशा-निर्देशन व उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शीघ्र ही क्रिकेट खेल जगत के उच्चतम पायदान पर होगा|