आवास विकास परिषद को वसुंधरा सेक्टर-सात व आठ में यहां के लोगों को ज्यादातर मूलभूत सुविधाएं देनी थीं। यहां के लोगों को जो सुविधाएं देने का वादा किया था वह अभी तक नहीं दी गई हैं। बहुद्देशीय खेल परिसर सामुदायिक सुविधा केंद्र सरकारी अस्पताल डिग्री कॉलेज खेल मैदान ग्रीन बेल्ट आदि सुविधाएं नहीं मिली हैं। करीब 18 साल पहले यहां लोगों ने रहना शुरू किया था।वसुंधरा में लगातार मांग करने के बाद भी अस्पताल, स्कूल, सामुदायिक केंद्र समेत 11 मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान लोगों में रोष है। इसको लेकर यहां के लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सोमवार से सात दिन तक अनशन पर बैठेंगे।लोगों का कहना है कि 31 दिसंबर तक लोगों का अनशन जारी रहेगागातार मांग के बाद भी आवास विकास ने सुविधाएं नहीं दी हैं। वसुंधरा विकास समिति के संरक्षक उदय भान गर्ग ने बताया कि करीब 18 साल पहले यहां लोगों ने रहना शुरू किया था।आवास विकास परिषद को वसुंधरा सेक्टर-सात व आठ में यहां के लोगों को ज्यादातर मूलभूत सुविधाएं देनी थीं। यहां के लोगों को जो सुविधाएं देने का वादा किया था वह अभी तक नहीं दी गई हैं। बहुद्देशीय खेल परिसर, सामुदायिक सुविधा केंद्र, सरकारी अस्पताल, डिग्री कॉलेज, खेल मैदान, ग्रीन बेल्ट आदि सुविधाएं नहीं मिली हैं।लोगों का कहना है कि खेल मैदान के लिए वसुंधरा सेक्टर-सात में 20 हजार वर्ग मीटर जमीन भी छोड़ी गई है, लेकिन अभी तक मैदान नहीं बनाया गया है। इन सुविधाओं के मिलने से वसुंधरा के 19 सेक्टरों के लोगों को राहत मिलेगी।आवास विकास इन सुविधाओं को देने के लिए लंबे समय से मांग कर रहे हैं। अनशन में वसुंधरा के सेक्टरों के अलावा इंदिरापुरम, कौशांबी, वैशाली गाजियाबाद शहर आदि के लोग भी शामिल होंगे।समिति के महासचिव बलराम बैसला ने बताया कि वसुंधरा में अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति नहीं रखी गई है। फायर स्टेशन नहीं है, आबादी के अनुपात में पार्कों नहीं है।इसका निर्माण कराया जाए। इसके अलावा साहिबाबाद नमो भारत से दिल्ली मेट्रो का नोएडा सेक्टर-62 तक विस्तार किया जाए। वैशाली मेट्रो स्टेशन से दिल्ली मेट्रो लाइन का मोहननगर तक विस्तार किया जाए। इससे लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी।इन सभी मुद्दों को लोग लंबे समय से उठा रहे हैं। साल 2016 में भी लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर अटल चौक पर धरना दिया था। इसके बाद भी कई बार धरना दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कई बार पत्र लिख चुके हैं पर अभी तक भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
वसुंधरा में 18 साल बाद भी नहीं मिली मूलभूत सुविधाएं, आज से अनशन पर बैठेंगे लोग
दिसंबर 25, 2023
0
Tags