गाजियाबाद के संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल परिसर में एक काले रंग के कुत्ते का जबरदस्त आतंक है। इससे चिकित्सक स्वास्थ्यकर्मी और मरीज परेशान हैं। यह कुत्ता विगत दो महीने में एक चिकित्सक समेत 10 लोगों को काट चुका है। कुत्ते ने डॉ. राहुल कुमार के पैर में गहरा घाव कर दिया था। वहीं इसने भाजपा नेता प्रदीप को भी काटकर घायल कर दिया था।जिले के संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल परिसर में एक काले रंग के कुत्ते का जबरदस्त आतंक है। इससे चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और मरीज परेशान हैं। यह कुत्ता विगत दो महीने में एक चिकित्सक समेत 10 लोगों को काट चुका है।कुत्ते ने डॉ. राहुल कुमार के पैर में गहरा घाव कर दिया था। बीस दिन तक चल नहीं पाए थे। सीएमएस के अलावा सीएमओ इस कुत्ते को पकड़वाने को नगरायुक्त को कई पत्र लिख चुके हैं। सोमवार को इस कुत्ते ने ओटी टेक्नीशियन जयश्री नागर को पीछे से वार करते हुए पैर पर काट लिया था। वह मोटी जींस पहने हुए था, लेकिन फिर भी उसके पैर में गहरा घाव हो गया। वह तुरंत एंटी रेबीज वैक्सीन क्लीनिक पर पहुंचा और वैक्सीन लगवाई।भाजपा नेता प्रदीप को भी इसी कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया था। इसके अलावा गोविंदपुरम, रहिसपुर सदरपुर, मोरटा ,संजयनगर, रजापुर, शास्त्री नगर, प्रताप नगर, विजयनगर, लाल कुआं,अर्थला, मोहननगर, करहेड़ा और राजनगर जैसे पास इलाके में भी आवारा कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है।प्रतिदिन इन क्षेत्रों के 100 से लेकर डेढ़ सौ लोग कुत्ते के काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन लगवा रहे हैं। सबसे अधिक जिला एमएमजी अस्पताल में कुत्तों के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज लगवा रहे है। बुधवार सुबह को जिला एमएमजी अस्पताल में 82 लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंच चुके हैं। संयुक्त अस्पताल में 17 लोग एआरपी लगवाने के लिए एंटी रेबीज क्लीनिक में पहुंच गए हैं।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि सभी सीएचसी और दो संयुक्त अस्पतालों को एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त वायल उपलब्ध करा दी गई है। पिछले पांच दिन से वैक्सीन खत्म होने के चलते लोग जिला एमएमजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे थे। इसके अलावा कुछ लोग प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे थे। विभाग ने एआरवी की पांच हजार वायल मथुरा से मंगवाई हैं। इससे 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती है।