टी20 विश्व कप 2026 का काउंट डाउन जारी है। 7 फरवरी से आईसीसी के इस मेगा इवेंट का आगाज होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का शेड्यूल सामने आ गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान 29 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 28 जनवरी को लाहौर पहुंचेगी। दोनों टीमें इस सीरीज से विश्व कप की तैयारियां करेंगी। विश्व कप के लिए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। पाकिस्तान ग्रुप ए में तो ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में रखा गया है।
टी20 विश्व कप से पहले चोट ने दोनों टीमों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस और टिम डेविड शामिल नहीं हैं। तीनों ही प्लेयर फिलहाल चोट से उबर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी बिग बैश लीग के दौरान लगी चोट के कारण बाहर हैं।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 29 जनवरी, गद्दाफी स्टेडियम
दूसरा टी20: 31 जनवरी, गद्दाफी स्टेडियम
तीसरा टी20: 1 फरवरी, गद्दाफी स्टेडियम