आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। सनातन सम्राट परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि महराज जी अखिल भारतीय हिंदू महासभा , संत महासभा, श्री चित्रगुप्त भगवान अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सनातन की पहचान कुंभ माघ मेला में मौनी अमावस्या संतों, बटुकों को पीटना कही कोई षड्यंत्र तो नहीं सनातन सम्राट योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं इसका निष्पक्ष जांच सीबीआई जांच होनी चाहिए।
स्वामी चक्रपाणि महराज जी ने जौनपुर श्री चित्रगुप्त भगवान मंदिर रूहटा में पत्रकार वार्ता एवं हिन्दू महासभा, कायस्थ महासभा 7235 भारत, संत महासभा द्वारा आयोजित बसंत पंचमी उत्सव,नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती, में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए स्वामी चक्रपाणि महराज जी ने कहा कहा कि हम देश के युवाओं से कहना चाहते है कि युवा अपना आदर्श नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श माने जिन्होंने ने राष्ट्रहित में सदैव कार्य किया नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश को आजादी दिलाने में बड़ा योगदान दिया था।
स्वामी चक्रपाणि जी ने कहा कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में सनातन धर्म हिंदू राष्ट्र के लिए हिंदू सनातन यात्रा निकाली जाएगी जो पूरे मंदिर को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करेगी।
आए दिन सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है जिससे सजग़ रहने की जरूरत है सनातन धर्म हिंदू राष्ट्र के लिए संकल्पित है और रहेगा और कुछ लोग हमारी सनातन परम्परा बदनाम की साजिश करते है ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है इसकी जाँच होनी चाहिए भले ही सनातन हिंदू अलग अलग जाति में विभाजित है लेकिन सब हिन्दू एक है और रहेंगे। लव जिहाद व धर्मांतरण मामले में सख्त कानून बनना चाहिए। गौरक्षा कानून होना चाहिए , और कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की फोटो नोटों होनी चाहिए।कहा है कि आज धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत है। सनातन परम्पराओं में व्यवधान डाला जा रहा है। इसका डटकर मुकाबला करना चाहिए तभी हिन्दू समाज के समाज के अस्तित्व की रक्षा हा सकती है।
और कहा कि गरीबों की सेवा सेवा और देश के सेवा में अपने जान गंवाने वालों का मोक्ष मिलता हे और वे अमर हो जाते है।
उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टवादी हिन्दू पंरपराओं पर चोट पहुंचा रहे है, ऐसा त्रेता युग में भी हुआ था। ऋषियों के यज्ञ पूजन में व्यवधान डाला जाता था तब राम चन्द्र जी ने राक्षसों का संहार किया था। उन्होंने कहा कि आस्था पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं करना चाहिए उसका सामना करना चाहिए परिणाम कुछ भी हो। स्वामी जी ने कहा कि देश में चरित्र की पूजा होती है चित्र की नहीं।
भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने स्वामी चक्रपाणि महराज जी का स्वागत करते हुए कहा कि आज बसंत पंचमी उत्सव पर स्वामी जी का जौनपुर आगमन से जौनपुर जनपद में हर्ष व्याप्त है।