आमिर, देवल ब्यूरो ,मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद स्व.कमला प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के अध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि स्व.कमला सिंह जनपद के विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं, वे विधायक, जिलापंचायत चेयरमैन और सांसद के रूप में जौनपुर जनपद के विकास के लिए आजीवन काम करते रहे। डा.प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि वे जाति, मजहब से ऊपर थे, उन्होंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया उनका राजनैतिक जीवन उच्च आदर्शों से परिपूर्ण रहा। इस मौके पर मुंगराबादशाहपुर की कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजकुमारी मिश्रा, देवराज पांडेय, शेर बहादुर सिंह, राकेश मिश्रा, ललित चौरसिया, संतोष पाण्डेय, अशोक सिंह, जयप्रकाश मिश्रा, विनय मिश्रा,सूबेदार मौर्या, लोकेश दूबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।