देवल, ब्यूरो चीफ,डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा स्थित निर्माणाधीन सीमेन्ट फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों ने शुक्रवार को बकाया मजदूरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्य बहिष्कार कर मजदूरों ने कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों समेत संबंधित ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। शीघ्र बकाया मजदूरी का भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बकाया मजदूरी की मांग को लेकर मजदूरों ने निर्माणाधीन सीमेंट कंपनी के मुख्य गेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तमाम अन्य मजदूरों ने भी आईडीएल कंपनी के ठेकेदार पर पीएफ नहीं जमा करने का भी आरोप लगाया। बताया कि ठेकेदार द्वारा उन सभी के मजदूरी से पीएफ के नाम पर पैसा तो काट लिया जाता है, लेकिन समय रहते पीएफ नहीं जमा किया जाता। मजदूर शंभू चौधरी, जयप्रकाश, दीपक, संतोष दुबे, कैलाश नाथ, रामबली, दीपक कुमार, अवधेश यादव, विनोद कुमार यादव, गोपाल, राहुल, रामलाल, विकास पाल, रघुवंश पाल, रामलाल, सोनू कुमार, सुरेंद्र पाल, सूरज आदि ने बताया कि आयुष इंजिनियरिंग में काम करने वाले 70 से 80 मजदूरों का नवंबर व दिसम्बर माह से भुगतान रूका है। बकाया भुगतान मांगने पर ठेकेदार द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा है। समय से रूपए न मिलने की वजह से उनका परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है। पैसों के अभाव में उनके बच्चों के स्कूल की फीस जमा न होने पर उन्हें जलील होना पड़ रहा है।
