देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के कन्धरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बताया जा रहा है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार को थाना कन्धरापुर में तैनात उपनिरीक्षक महेश प्रताप सिंह हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक युवक सेहदा हाईवे चौराहे से सेहदा पंचायत भवन जाने वाले मार्ग पर अवैध असलहे के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रात करीब सवा नौ बजे सेहदा पनीर फैक्ट्री जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे से अभियुक्त अभिनन्दन पाण्डेय उर्फ चुलबुल पाण्डेय पुत्र सुधाकर पाण्डेय, निवासी ग्राम चकमुरलीधर चकिया, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया । पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।