कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकारा मिशन योजना (एम.आई.डी.एच.) एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पी.डी.एम.सी.) माइकोइरीगेशन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कृषक चन्द्रेश वर्मा ग्राम-इब्राहिमपुर, विकासखण्ड-टाण्डा के प्रक्षेत्र पर रोपित स्ट्रावेरी व शिमला मिर्च, की खेती का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा कृषक श्री वर्मा से एक हे0 में स्ट्रावेरी की खेती के संबंध में जानकारी ली गई श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि स्ट्रावेरी की खेती में लागत लगभग रूपया 4 लाख आती है फसल से लगभग छः माह में 20 से 25 लाख रूपये की आमदनी होने की सम्भावना है, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताय गया कि जनपद में एम.आई.डी.एच. योजना के अन्तर्गत प्रथम बार जनपद में स्ट्रावेरी एवं ड्रैगनफूट की खेती की जा रही है जिस पर महोदय द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनपद में स्ट्रावेरी के क्षेत्रफल को बढ़ाया जाये तथा इसको जनपद के कृषकों को श्री वर्क्स के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराते हुये कार्यशाला का आयोजन कराया जाये, इसके साथ-साथ श्री वर्मा द्वारा विभाग से प्रोत्साहित होकर शिमला मिर्च की खेती एक एकड़ में किया गया है जिसमें लागत लगभग रूपया 50000 आती है लगभग छः माह में फसल से कुल रूपये लगभग 3 से 3.5 लाख की आमदनी होती है, कृषक द्वारा उक्त फसलों में विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना "पर ड्राप मोर काप" माइकोइरीगेशन के अर्न्तगत ड्रिप सिचाई संयंत्र द्वारा फसल की सिंचाई की जाती है जिससे लगभग 80 प्रतिशत मानी एवं लेबर की बचत होती है एवं उत्पादन में वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा कृषक श्री अमरजीत वर्मा के प्रक्षेत्र में 0.5 हे0 क्षेत्रफल पर लगे टिशू कल्चर केला का भी निरीक्षण किया गया, कृषक द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा डी.बी.टी के माध्यम से खाते में अनुदान रूपया 21000 प्राप्त हुआ। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा स्ट्रावेरी, शिमला मिर्च एवं केला की फसल को देखकर एवं कृषकों से वार्ता कर प्रसन्नता जाहिर करते हुये बताया गया कि जनपद में प्रथम बार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एम.आई.डी.एच. योजना कृक्षकों के लिये वरदान एवं आय दोगुनी अथवा तिगुनी करने में सहायक सिद्ध होगी तथा वन ट्रिलियन इकानामी में जनपद से राहयोग होगा।
कृषक के प्रक्षेत्र पर स्थलीय निरीक्षण के समय धर्मेन्द्र चौधारी, जिला उद्यान अधिकारी, राकेश कुमार गोंड योजना प्रभारी एवं सुनील कुमार वर्मा, सहायक उद्यान निरीक्षक उपस्थित रहे।