देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रांगण में बाल पुस्तक मेला एवं रीडिंग कैम्पेन का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग और अवादा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के 1000 मेधावी छात्रों ने प्रतिभाग किया। सीडीओ ने विशिष्ट अतिथि मधुलता अवस्थी के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
सीडीओ ने अवादा फाउंडेशन, उपक्रम फाउंडेशन और देवी फाउंडेशन द्वारा लगाए गए पुस्तक स्टालों का अवलोकन किया और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकालयों के लिए उपलब्ध कराई गई कक्षावार पुस्तकों की सराहना की। मेले में आए सभी छात्रों को उनके स्तर के अनुसार द्विभाषी पुस्तकों के सेट प्रदान किए गए। सीडीओ ने कहा कि पुस्तकों को पढ़ने की आदत ही भविष्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह के कार्यक्रमों का अनुकरण ब्लॉक स्तर पर भी किया जाए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए पुस्तक वाचन एवं विकसित भारत 2047 विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को मुख्य विकास
अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर हेमंत सिंह, रविंद्र सिंह, नमिता शरण, सरिता सिंह, जय राम सिंह आदि मौजूद रहे।
