देवल संवाददाता, गाजीपुर।माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के तत्वाधान में जनपद न्यायालय गाजीपुर में विशेष लोक अदालत (यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया) का शुभारंभ धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेयए माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा फीता काटकर किया गया तथा माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु जनमानस को प्रोत्साहित किया गया तथा साथ ही साथ जनपद न्यायालय गाजीपुर के परिसर में होम्योपैथिक मेडिकल क्लीनिक का शुभारंभ धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेयए माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा किया गया। मेडिकल क्लीनिक के शुरू हो जाने से जनपद न्यायालय में वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होने पर होम्योपैथिक चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर शक्ति सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-01/नोडल अधिकारी लोक अदालत, गाजीपुर एवं विजय कुमार-IV , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण, सम्मानित अधिवक्तागण, न्यायालय के कर्मचारीगण तथा सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहें।
इस विशेष लोक अदालत में कुल 75 प्री-लिटिगेशन मामले निस्तारण हेतु नियत किये गये थे, जिसमें से सुलह समझौते के आधार पर कुल 35 वाद निस्तारित किये गये।