देवल संवाददाता, आजमगढ़। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए यूजीसी नियमों के विरोध में गुरुवार को जिले में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। सुबह से ही आक्रोशित लोग वेस्ली इंटर कॉलेज परिसर में एकत्र होने लगे, जहां से सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने “यूजीसी रोल बैक करो” के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे कहना है कि केंद्र सरकार शिक्षा व्यवस्था में जातिवादी राजनीति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नया यूजीसी कानून सवर्ण छात्र-छात्राओं के हितों के खिलाफ है और इससे भविष्य में उन्हें हमेशा डर के साए में रहना पड़ेगा। युवाओं ने कहा कि शिक्षा मंदिर को राजनीतिक प्रयोगशाला बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
कलेक्ट्रेट परिसर में करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह कानून वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। युवाओं ने एक स्वर में कहा कि अब तक सरकार को समर्थन मिलता रहा है, लेकिन अब उसे विरोध का सामना भी करना पड़ेगा।
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि यह तानाशाही रवैया किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि यूजीसी के नए नियमों को तत्काल वापस लिया जाए और सभी वर्गों के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपकर अपना आंदोलन समाप्त किया।