देवल संवाददाता, लखनऊ।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमीरपुर की खराब सड़क की स्थिति को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने एक समाचार पत्र की कटिंग शेयर करते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है।
उन्होंने कहा कि चांद पर बाद में जाइएगा, माननीय भाजपाइयों पहले उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के छानी, गऊघाट, मजरा परसदवा डेरा के चांद की सतह जैसे ऊबड़खाबड़ मिट्टी के रास्ते को पक्की सड़क बनाकर छानी-भुलसी संपर्क मार्ग से जोड़ दीजिए, ग्रामवासियों पर अति कृपा होगी।
अखिलेश यादव ने अखबार की जिस कटिंग को शेयर किया है। उसमें भारत के अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजने की बात की जा रही है।
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा
इसके पहले अखिलेश यादव ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षाओं को रद्द करने से कुछ नहीं होगा, अगर वही लोग फिर से परीक्षा कराएंगे तो धांधली फिर से होगी। डबल इंजन के दुष्काल में अभ्यर्थी दुबारा मतलब डबल ठगे जाएंगे। भाजपा सरकार ये नाटक बंद करे और स्वीकार करे कि वो युवाओं को यूं ही साल-दर-साल कभी पर्चा लीक होने के नाम पर, कभी कॉपी बदले जाने के नाम पर, कभी आरक्षण की चोरी के नाम पर, कभी डबल पारी के घपले के नाम पर, कभी नार्मलाइजेशन के नाम पर, कभी कोर्ट-कचहरी के नाम पर या किसी और बहाने युवाओं को नचाती रहेगी पर कोई भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं करेगी। दरअसल ये सब नौकरी न देने की भाजपाई साज़िश है क्योंकि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि सच तो ये है कि भाजपा आरक्षण का विरोध करते-करते नौकरी की ही विरोधी हो गयी है, जिसका नुकसान हर वर्ग के लोगों को उठाना पड़ रहा है। जो कह रहे हैं कि उप्र में नौकरियों की बरसात हो रही है सही मायनों में उन्होंने उप्र में नौकरी का दलदल बना दिया है, जिससे कोई बाहर ही नहीं आ पाता है। आगामी चुनावों में नौकरी चाहनेवाला हर वर्ग का युवा हर परीक्षा में धांधली करनेवाली भ्रष्ट भाजपा के ख़िलाफ़ वोट करेगा, और इसमें सबसे ज़्यादा प्रतिशत उनका होगा जिन्हें अपना जेबी वोट समझकर भाजपा हमेशा उपेक्षित करती रहती है। हमारा सीधा आह्वान है : अपना भविष्य बदलना है तो सरकार बदलिए! भाजपा जाए तो नौकरी आए!