भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने 1 साल से ज्यादा समय से इस फॉर्मेट में अर्धशतक नहीं लगाया है। स्काई ने टी20 इंटरनेशनल में आखिरी फिफ्टी 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में लगाई थी। उन्होंने पिछली 28 पारियों में 17.92 के औसत और 143.13 के स्ट्राइक रेट से केवल 448 रन बनाए हैं। वह कप्तानी में तो हिट रहे हैं, पर उनके बल्ले में जंग लग चुकी है।
आकाश ने दी सलाह
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने टी20 इंटरनेशनल में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को खास सलाह दी है। घरेलू मैदान पर होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के बीच भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार के रनों की कमी चिंता का विषय बन गई है। इस बड़े टूर्नामेंट के नजदीक आने के साथ ही आकाश चोपड़ा ने इस धुआंधार बल्लेबाज को क्रीज पर ज्यादा समय बिताने और अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है।
ऑफ साइड पर भी अच्छा खेलते हैं
चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "सूर्यकुमार यादव का खेल अभी भी उनके बॉटम हैंड पर ही निर्भर है। विकेट के पीछे से लगाए जाने वाले उनके 360 डिग्री शॉट्स में भी वे अपने बॉटम हैंड का ही भरपूर इस्तेमाल करते हैं। अब उन्हें क्रीज पर थोड़ा और समय देना चाहिए। उन्हें यह याद रखना होगा कि वे ऑफ साइड पर भी अच्छा खेलते हैं। इसीलिए हम उन्हें 360 डिग्री खिलाड़ी कहते हैं। इसका मतलब है कि वे मैदान के हर कोने में रन बना सकते हैं, सिर्फ लेग साइड पर ही नहीं। लेग साइड पर खेले जाने वाले उनके शॉट्स को भी सीधा मारना होगा।"
सीधे शॉट खेलने चाहिए
चोपड़ा ने कहा कि भारतीय कप्तान को अपने कई प्रकार के शॉट्स को याद रखने की जरूरत है। उन्हें अपनी पारी की शुरुआत में सीधे और ऑफ साइड से खेलने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, अगर आप उसे खेलने के लिए जगह देंगे, तो वह ऑफ साइड से भी शॉट खेल सकता है। उसे खुद को याद दिलाना होगा कि उसके पास रन बनाने के और भी तरीके हैं। अपनी पारी की शुरुआत में उन्हें मैदानी शॉट खेलने चाहिए। पिछले कुछ मैच से वह हवाई शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं।
विश्व कप की तैयारी करेगी
भारत टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज से सूर्या एंड कंपनी विश्व कप की तैयारी करेगी। कप्तान सूर्यकुमार 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।