आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा गुरुवार को पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं एवं शिकायतें पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई में भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, धोखाधड़ी, थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों सहित अन्य मामलों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित मामलों की जानकारी ली।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और समयबद्ध कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करना है। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस कार्यालय में सुव्यवस्थित व्यवस्था रही और फरियादियों को अपनी बात रखने का पूरा अवसर दिया गया। जनसुनवाई के बाद फरियादियों ने पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई पहल की सराहना की।