आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतगंज बाजार के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कलीचाबाद गांव निवासी विकास कुमार यादव (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय पुजारी यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कुमार यादव गुरुवार रात्रि करीब 9:30 बजे अपने ननिहाल से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। बताया गया कि वह ननिहाल में खेत की जुताई कराकर वापस आ रहे थे। जैसे ही वह जगतगंज बाजार के निकट पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि विकास गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना के बाद मौके से गुजर रहे ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जुट गई। तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस के माध्यम से खून से लथपथ अवस्था में पड़े विकास को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि काफी देर तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी, जिससे अस्पताल परिसर में असमंजस की स्थिति बनी रही। बाद में सूचना मिलने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची लाइन बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।