देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत पनारी के टोला खैराही में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में नदहरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अरंगी टीम को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि अरंगी टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरंगी टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 34 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नदहरी टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और प्रतियोगिता की विजेता बनी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव की गरिमामयी उपस्थिति में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। इस अवसर पर सूबेदार गोड, डॉ. रमेश, रामचंद्र गोड, विनोद प्रजापति, सियाराम, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
