क्विंटन डीकॉक के तूफानी शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने गुरुवार देर रात सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हाई स्कोरिंग मैच में सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोकर 221 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीकी टीम ने ये टारगेट 17.3 ओवरों में हासिल कर लिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त लेते हुए सीरीज अपने नाम कर ली।
डीकॉक ने इस मैच में 49 गेंदों पर छह चौके और 10 चौकों की मदद से 115 रनों की पारी खेली। उनके अलावा तीसरे नंबर पर आने वाले रियान रिकेलटन ने 36 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। ये साउथ अफ्रीका की कोच शुक्री कॉनराड के रहते पहली टी20 सीरीज जीत है।
शुरुआत से दिखाया कमाल
लगभग तीन साल बाद अपने घर में पहली टी20 सीरीज खेल रहे डीकॉक ने शुरुआत से ही आक्रामकता दिखाई। उन्होंने इस फॉर्मेट का अपना दूसरा शतक जमाया। ये इस मैदान पर भी उनका दूसरा टी20 शतक है। उन्होंने 43 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। कप्तान एडेन मार्करम 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद डीकॉक और रिकेलटन ने दमदार साझेदारी की।
बेशक इस मैच में डीकॉक का शतक चर्चा का विषय रहेगा, लेकिन रिकेलटन के साथ के बिना ये अधूरा कहा जाएगा। दोनों के बीच 72 गेंदों पर 162 रनों की साझेदारी हुई। रिकेलटन का ये टी20 में सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने महज 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा। डीकॉक के 15वें ओवर का तीसरी गेंद पर आउट हो जाने के बाद रिकेलटन ने जिम्मेदारी उठाई और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। इस बीच साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट भी 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर खो दिया। वह चार रन ही बना सके। जेसन स्मिथ छह रन बनाकर नाबाद लौटे।
हेटमायर और रदरफोर्ड की पारियां जाया
डीकॉक और रिकेलटेन की पारियों ने वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग (49), शिमरॉन हेटमायर (75) और शेरफाने रदरफोर्ड (नाबाद 57) का पारियों को जाया कर दिया। कप्तान शै होप चार रन ही बना सके। उनके बाद किंग और हेटमायर ने साझेदारी की। दोनों ने 126 रन जोड़े। किंग 30 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के मार आउट हो गए। रोवमैन पावेल सिर्फ दो रन ही बना सके।
हेटमायर भी 15वें ओवर का पांचवीं गेंद पर 145 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। रदरफोर्ड ने 27 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए।