कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना अहिरौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटघरवा में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब घर से शौच के लिए निकले एक वृद्ध पर अचानक नीलगाय ने हमला कर दिया। नीलगाय के हमले में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय 65 वर्षीय राम जगत पुत्र बुद्धू जैसे ही गांव के सड़क के निकट पहुंचे, तभी झाड़ियों में छिपी नीलगाय ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर नीलगाय को भगाया, लेकिन तब तक उनकी हालत नाजुक हो चुकी थी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना अहिरौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से गांव सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में नीलगायों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग की मदद से नीलगायों को आबादी से दूर भगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।