देवल संवाददाता, गोरखपुर ।मकर संक्रांति का पावन पर्व बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है इसको लेकर गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा है। गुरु गोरखनाथ के जयकारों के साथ श्रद्धालु खिचड़ी अर्पित कर रहे हैं।
ब्रह्म मुहूर्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करने के बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए इसके बाद जयकारों के साथ कतर बंद होकर श्रद्धालु धीरे-धीरे आगे बढ़कर दर्शन पूजन कर रहे हैं।
गोरखनाथ मंदिर में लगे खिचड़ी मेले का आनंद भी श्रद्धालु सुबह से ही ले रहे हैं। गोरखनाथ ओवर ब्रिज से लेकर लगभग 1 किलोमीटर क्षेत्र में सड़कों पर श्रद्धालुओं की कतार देखी जा रही है श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
नेपाल के श्रद्धालुओं ने भी चढ़ाई खिचड़ी
गुरु गोरखनाथ के दरबार में खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंगलवार रात से ही श्रद्धालुओं ने डेरा डालना शुरू कर दिया था। बुधवार भोर में मंदिर का कपाट खुलते ही खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया। समूचा मंदिर परिसर गुरु गोरखनाथ के जयकारों से गूंज उठा। सुख समृद्धि की मंगलकामना को लेकर उत्तर प्रदेश, पड़ोसी राज्य बिहार और मित्र राष्ट्र नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर गुरु गोरखनाथ को श्रद्धा की खिचड़ी निवेदित की।
एक दिन पहले से ही मंदिर में लगी लंबी लाइन
मकर संक्रांति बृहस्पतिवार को मनाई जा रही है, लेकिन एक दिन पहले बुधवार को ही गोरखनाथ मंदिर में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा था। शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई।
हजारों श्रद्धालुओं ने जयघोष के बीच मुख्य पर्व से एक दिन पहले ही बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। श्रद्धालुओं की सुविधा से लिए गेट से मंदिर तक रेड कारपेट भी बिछाया गया था जिससे नंगे पैर रहने पर ठंड का अहसास न हो।