देवल संवाददाता, मऊ। क्रिकेट के प्रति पूर्वाचल के युवाओं के जज्बे,उनकी लगन और प्रयास को नये आयाम तक स्थापति करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दिशा में उप्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सभी जिले एवं मंडल स्तर पर उभर रहे खिलाड़ियों की खोज की दिशा में सतत प्रयास कर रहा है। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के गर्वनिंग कौसिंल सदस्य तथा गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन चेयरमैन संजीव सिंह ने मंगलवार को कहा। वह वेदांत क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित पूर्वांचल 50/50 क्रिकेट प्रतियोगिता में बोल रहे थे। डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि इस वर्ष आईपीएल में जिले से तीन प्रतिभाओं का चयन यह दर्शाता है। कि इस क्षेत्र के खिलाड़ियों में अंर्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाग हैं। जिला क्रिकेट संघ द्वारा जनपद की प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान किया जाएगा।फाइनल मैंच आजमगढ़ और शाहगंज के बीच संपन्न हुआ। टास जीतकर शाहगंज ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए आजमगढ़ ने 23 ओवर में 97 रन पर आल आउट हो गई। इसके बाद खेलने उतरी शाहगंज की टीम ने 13 ओवर में 98 रन बनाकर जीत दर्ज किया।मौन आफ द सीरीज आर्यन यादव रहे। सभी खिलाड़ियों को दोनों अतिथियों ने मेडल से सम्मानित किया। इस अवसर पर सुंदरम दुबे,पुनित श्रीवास्तव,रंजन सिंह,पूजा दुबे,बृजेश सिंह,पुनीत मौर्य सहित वेदांत क्रिकेट क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।