देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। 25 वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का छठवां लीग मैच शहडोल मध्य प्रदेश एवं बलिया एसोसिएशन के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि राजा विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। शहडोल टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाए। जिसमें राहुल ने 23 रन आदित्य ने 20 रन बनाए बलिया से गेंदबाजी करते हुए लोकेश, साहिल ने दो-दो विकेट इमरान ने तीन विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी बलिया की टीम ने 12.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 96 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बलिया से बल्लेबाजी करते हुए दीपक ने 29 रन शिवमणि ने 21 रन बनाए शहडोल से गेंदबाजी करते हुए आदित्य व परवेज ने दो-दो विकेट राहुल ने एक विकेट हासिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिज्म चौंपियन सीमेंट के सौजन्य से इरसान खान द्वारा इमरान नजीर को दिया गया। बुधवार को पहला मैच मेरठ बनाम गाजीपुर व दूसरा मैच पटना बिहार एवं डॉक्टर एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक अंपायर नारायन सोनी एवं अमित पटेल ने कमेंट्री नौशाद खान व अमृत ने स्कोरिंग कासिम हाशमी व निलेश ने किया।
इस मौके पर माला चौबे, सुरेश सिंह पटेल, सुनील श्रीवास्तव, प्रशांत केसरी, गोलू केसरी, अनिल श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश केसरी, जिशु खान, रोहित चंद्रवंशी, संतोष पटेल, मुन्ना हाशमी एवं भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
