देवल संवाददाता,गाजीपुर। अर्हता तिथि 1-1-2026 के आधार पर सम्प्रति चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में आज दिनांक 14-01-2026 को समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के साथ एक बैठक आहूत की गयी है। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में रविकान्त राय, सदस्य, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी, राजेश कुमार यादव, जिला सचिव/प्रभारी मतदाता सूची, समाजवादी पार्टी, सुवाष राम सिपाही, प्रतिनिधि बसपा, राजन प्रजापति, जिला कार्यालय मंत्री भारतीय जनता पार्टी, जावेद अहमद, प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी द्वारा उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों से अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 कार्य अन्तर्गत अब तक प्राप्त दावे/आपत्तियों की सूची फार्म 9, 10, 11, 11ए व 11 बी उपलब्ध कराया गया एवं अवगत कराया गया कि यह सूची जनसामान्य के अवलोकनार्थ जनपद की वेबसाइट पर भी अपलोड है, कोई भी मतदाता इसका अवलोकन कर सकता है। बैठक में उपस्थिति प्रतिनिधियों से यह भी अपील की गयी कि वे अपने-अपने बी०एल०ए० के माध्यम से अर्ह मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु नियुक्त बी०एल०ओ० का सहयोग प्रदान करें। सभी दलों से यह भी अपील की गयी वे अवशेष बचे बूथो पर भी बी०एल०ए० की नियुक्ति कर उसकी सूची सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि आलेख्य निर्वाचक नामावली में बहुत से ऐसे फोटोग्राफ है, जिसकी क्वालिटी बहुत खराब है, जबकि एस०आई०आर० के दौरान उनसे नये फोटोग्राफ लिये गये थे, किन्तु अभी भी उनके खराब फोटोग्राफ लगे हुये है। इस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि इस पर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण स्तर से कार्यवाही की जा रही है। बैठक में उपस्थित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को भी इस सम्बन्ध में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान सभी राजनैतिक दलों द्वारा एस०आइ०आर०के अन्तर्गत अब तक की गयी कार्यवाही पर संतुष्टि व्यक्त की गयी और आगे इस कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की बात कही गयी। तत्पश्चात बैठक सधन्यबाद समाप्त की गयीं।
एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच हुई बैठक
जनवरी 14, 2026
0
Tags