आमिर, देवल ब्यूरो ,चंदवक, जौनपुर। पूर्वांचल किसान संगठन द्वारा गांधी पार्क में बृहस्पतिवार को आयोजित वृहद शिविर में चार सौ लोगों का प्रधानमंत्री सड़क सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा किया गया। शिविर में एसबीआई ने जहां 150 लोगों का बीमा किया वहीं यूबीआई ने 250 लोगों का बीमा किया गया। बीमा का संपूर्ण प्रीमियम पूर्वांचल किसान संगठन द्वारा वहन किया जाएगा। आगे भी संगठन द्वारा शिविर आयोजित कर लोगों का बीमा कराया जाएगा। संगठन द्वारा एक हजार लोगों का बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया है।
शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्वांचल किसान संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि जीवन अनमोल है। किसी परिवार में कोई त्रासदी हो जाती है तो बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली राशि संबल की तरह काम करती है। बहुत से ऐसे परिवार मिलेंगे जो त्रासदी के पश्चात आर्थिक विपन्नता के कारण उजड़ गए। संगठन ने एक हजार लोगों का बीमा कराने का लक्ष्य रखा है। सबका प्रीमियम संगठन वहन करेंगा। चार सौ लोगों का बीमा आयोजित शिविर में हुआ। आगे चलकर शिविर लगाया जाएगा। शिविर की अध्यक्षता ठाकुर प्रसाद पांडेय व संचालन मनीष सिंह ने किया। इस अवसर पर रामेश्वर सिंह, अरविंद पांडेय,जय प्रकाश राम, विनय सिंह,महेंद्र प्रजापति, श्याम बहादुर सिंह, जयकेश भाष्कर, सुजीत सिंह,ताड़क सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।