देवल संवाददाता, ग़ाज़ीपुर, अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर मय टीम रात्रि गश्त में क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गहमर ट्रिपल मर्डर में वांछित अभियुक्तगण थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा के बगीचे मे मौजूद हैं।अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराहियान जब ग्राम भटपुरवा के बगीचे मे पहुंच गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गई तो बदमाशो द्वारा पुलिस टीम की आहट पाते ही पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से निशाना लगाकर फायर करने लगे, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी व दूसरे बदमाश के दोनों पैरों मे गोली लगने की वजह से वे घायल हो गये । जिन्हें तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी भदौरा गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस मुठभेड़ में ट्रिपल मर्डर में वांछित ₹50000 ईनामिया दो अभियुक्त घायल/गिरफ्तार
जनवरी 01, 2026
0
Tags