आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य किसान सह समृद्धि योजना के तहत जनपद जौनपुर के मछुआरों, नाविकों और मत्स्य व्यवसाय से जुडे़ लोगों के लिए बड़ा अवसर आने वाला है, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जौनपुर द्वारा 31 जनवरी 2026 को जनपद के 06 स्थानों पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
यह स्थान इस प्रकार है, ग्राम बलुआ, चन्दवक, केराकत, ग्राम-ताजूद्दीनपुर मड़ियाहूॅ, ग्राम-परधानपुर, जलालपुर, केराकत, ग्राम-कोहड़ा सुल्तानपुर, पंचायत भवन करंजाकला, ग्राम-नौली मत्स्य प्रक्षेत्र गूजरताल, खेतासराय, कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जौनपुर।
समस्त मछुवारों एवं मत्स्य पालक बन्धुओं से अनुरोध है कि उक्त स्थान पर 31 जनवरी 2026 पूर्वान्ह 10ः00 बजे उक्त स्थान पर पहुंच कर अधिक से अधिक पंजीकरण कराये।