देवल संवाददाता, ग़ाज़ीपुर,अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.01.2026 को प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह एवं उ0नि0 सुनील कुमार सिंह मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 982/2025 धारा 103(1) बीएनएस से संम्बन्धित वांछित अभियुक्त सदानन्द कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा को मुखबिर खास की सूचना पर छपरी रेलवे क्रासिंग से सुखदेवपुर की तरफ मऊ जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया । घटना मे प्रयुक्त दो अदद सिम, 01 अदद मोबाइल व एक अदद सिम जियो कम्पनी (मृतक का ) के साथ गिरफ्तार कर बरामद साक्ष्यो के आधार पर उक्त मुकदमे मे धारा 238 बीएनएस की बढोत्तरी की गई । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।