देवल संवाददाता, आजमगढ़।जिले के सरफुद्दीनपुर तिराहे स्थित एक रेस्टोरेंट पर काम करने वाली युवती ने मूसेपुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीआईजी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि 29 नवंबर को करीब 11:30 बजे चौकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ गाड़ी से रेस्टोरेंट पहुंचे और बिना किसी अपराध के उसे, रेस्टोरेंट में काम करने वाले मजदूरों, मालिक, उनकी पत्नी और दूधमुंहे बच्चे को जबरन गाड़ी में बैठाकर सिधारी थाने ले गए।
पीड़िता के अनुसार, चौकी इंचार्ज ने जेल भेजने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की, और विरोध करने पर उसे थप्पड़ मारा तथा गाली-गलौज की। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने उसे अनुचित कार्य के लिए होटल चलने का दबाव बनाया और कहा कि ऐसा न करने पर उसे व उसके साथियों को जेल भेज दिया जाएगा।
पीड़िता ने मूसेपुर चौकी इंचार्ज पर 50 हजार रुपये लेकर शांति भंग में फर्जी चालान करने का भी आरोप लगाया है।
