देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में खोए हुए मोबाइल फोन की तलाश में चलाए जा रहे अभियान ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। नवंबर 2025 में पुलिस ने कुल 138 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है, बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। पिछले 21 महीनों में आजमगढ़ पुलिस द्वारा 2583 मोबाइल फोन खोजकर उनके मालिकों तक पहुंचाए जा चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस फरवरी 2024 से नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा अपनी शिकायत सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाती है, जिसके आधार पर सीसीटीएनएस प्रभारी एवं उनकी टीम मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर उन्हें बरामद करती है।
अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि नवंबर 2025 में पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल से प्राप्त सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए कुल 138 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। आज 07 दिसंबर 2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए गए।
अभियान की शुरुआत से अब तक, यानी पिछले 21 महीनों में, आजमगढ़ पुलिस कुल 2583 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ 41 लाख रुपये है। लगातार मिल रही इस सफलता ने नागरिकों का भरोसा बढ़ाया है और गुमशुदा मोबाइल फोन की रिकवरी में पुलिस की कार्यवाही अत्यंत प्रभावी साबित हुई है।
