देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राष्ट्रीय लोक दल के बैनर तले शनिवार को जिलाध्यक्ष सचिन गुप्ता के प्रतिष्ठान पर व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इस दौरान संगठन की मजबूती व रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का जन्मदिन मनाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि जयंत चौधरी आज किसानों और नौजवानों की सबसे लोकप्रिय और सशक्त आवाज हैं। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी किसान हितों के लिए निरंतर संघर्षरत रहते हुए युवाओं के भविष्य को लेकर भी गंभीर और दूरदर्शी दृष्टिकोण रखते हैं। अपनी शत-प्रतिशत सांसद निधि से युवाओं के लिए खेल की आधारभूत संरचना का विकास कराना, इस बात का प्रमाण है कि वे केवल वादों की राजनीति नहीं, बल्कि जमीनी विकास की राजनीति करते हैं। भारतीय राजनीति में वे एक सुयोग्य, शिक्षित और भारतरत्न चौधरी चरण सिंह की वैचारिक एवं सैद्धांतिक विरासत के योग्य अगुआ के रूप में स्थापित हुए हैं। इसके उपरांत युवा प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेदी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि जयंत चौधरी आज देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी ने युवाओं को राजनीति में केवल सहभागी ही नहीं, बल्कि नेतृत्वकर्ता के रूप में आगे बढ़ने का अवसर दिया है। खेल, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उनकी सोच युवाओं को सकारात्मक दिशा देने वाली है। छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सूरज चौबे ने कहा कि जयंत चौधरी का नेतृत्व युवाओं में विश्वास, ऊर्जा और भविष्य के प्रति आशा का संचार करता है, और राष्ट्रीय लोक दल को नई ताकत प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक दल की नीतियों एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने जयंत चौधरी के दीर्घ, स्वस्थ एवं यशस्वी राजनीतिक जीवन की कामना की। मौके पर विवेक चतुर्वेदी, सूरज चौबे, चंदन सोनी, विजय केशरी, सोनू, कल्लू, सुनील केशरी, हरि चौरसिया, सत्यम केशरी आदि मौजूद रहे।
.jpeg)