देवल संवाददाता, इन्दारा। कोपागंज थाना अंतर्गत ग्रामसभा शाहपुरा के मौजा ऊसर से बुधवार की सुबह बच्चो को लेकर जा रही एक स्कूली बस बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।शाहपुर गांव के पास घने कोहरे के कारण बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत की खाई में उतर गई। हादसे के बाद बच्चों में अफरातफरी मच गई। बस के खाई में जाते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। चीख- पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने साहस दिखाते हुए बस में फंसे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बच्चों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल बस सुबह गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। घने कोहरे होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क से फिसलकर खाई में चली गई। गनीमत रही कि बस पास में लगे 11 हजार बिजली के खंभे से टकरा कर रुक गई। जिससे बस पलटने से बच गई। खंभे से टकराते ही बिजली का तार बस से टकराकर टूट गया। गनीमत ये था कि उस समय लाइट नही था। बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। उसके बाद जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला गया।