देवल संवादाता,वाराणसी।नमो घाट पर मंगलवार को काशी तमिल संगमम का आगाज हुआ। कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, इसी दौरान अचानक एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।
एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम जोगिंदर गुप्ता है। उससे शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती और उसका इलाज भी चल रहा है। परिजनों ने भी पुष्टि की है कि वह अक्सर शराब के नशे में रहता है।
एसीपी ने बताया कि जोगिंदर के भाई से बात कर ली गई है। अभी युवक से पूछताछ जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
